आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

राजगढ़ ।। लोकसभा चुनाव-2024 राजगढ़ में  शांतिपूर्ण व निर्विघ्न और निष्पक्ष रुप से सम्पन्न हो सके, इसी को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा द्वारा आज  सोमवार  को राजगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें निम्न दिशा निर्देश दिये गये है-  

1. चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार के प्रकरणों में कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

2. समस्त गैर जमानती वारंट प्राथमिकता के आधार पर तामील कराये जायें।

3. चुनाव प्रभावित करने अथवा चुनाव के दौरान विवाद करने की संभावना वाले आपराधिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये।

4. होटल, लॉज, धर्मशाला आदि की सतत निगरानी की जाये।

5. चुनाव के दौरान बाहर से ड्यूटी हेतु आने वाले केन्द्रीय बल की कम्पनियां, विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं अन्य बल के ठहरने आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

6. सभी मतदान केन्द्रो का पूर्व में ही भ्रमण कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जायें।

7. सभी पुलिस अधिकारी चुनाव संबंधी नियमों का बारीकी से अध्ययन कर लें।

8. चुनाव को लेकर आमजन में सुरक्षा की भावना एवं आपराधिक तत्वों में भय व्याप्त हो इस हेतु सम्पूर्ण राजगढ़ शहर में फ्लैग मार्च निकाले जायें।

9. चुनाव संबंधी रैली, आमसभा, जुलूस आदि की अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाया जाये जिससे आवेदक को अनुमति हेतु किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। 

10. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की चुनाव के दौरान की जाने वाली पुलिस कार्यवाहियों से सम्बंधित प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। 

11. सोशल मीडिया पर चुनावों को प्रभावित करने संम्बंधी भ्रामक, साम्प्रदायिक अथवा कानून व्यवस्था बिगाड़ने संम्बंधी पोस्ट डालने वाले आपराधिक/असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

सोशल मीडिया पर चुनावों को प्रभावित करने संम्बंधी भ्रामक, साम्प्रदायिक अथवा कानून व्यवस्था बिगाड़ने संम्बंधी पोस्ट आदि पर नियंत्रण हेतु राजगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया हेल्पलाइन नंबर +917587621448 जारी किया गया है। अगर कोई सोशल मीडिया पर चुनाव प्रभावित करने संम्बंधी भ्रामक, साम्प्रदायिक अथवा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने संम्बंधी पोस्ट करता है तो आमजन उक्त नम्बर पर व्हाट्सएप  के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट