
पत्नी की आत्महत्या के जुर्म में पति पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2024
- 262 views
भिवंडी।। शहर के अंजूर फाटा खारबांव रोड़ पर स्थित ओसवाल पार्क बिल्डिंग में एक विवाहिता महिला अपने पति के प्रताड़ना से तंग होकर 14 जनवरी को अपने बेडरूम के सेलिंग फैन में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना घटित हुई थी। नारपोली पुलिस ने इस मामले आईपीसी की धारा 174 दर्ज कर इसकी जांच कर रही थी। लगभग दो महीने की जांच के बाद मृतका के पति संतोष श्रीनिवास माचर्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजूर फाटा के पास ओसवाल पार्क बिल्डिंग में संतोष श्रीनिवास माचर्ला अपनी पत्नी रोजाराणी माचर्ला के साथ रहता था। दोनों में छोटी छोटी बातों को लेकर सदा विवाद होता। जिसको लेकर संतोष अपनी पत्नी रोजाराणी के साथ मारपीट करता और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिसे तंग आकर रोजाराणी ने 14 जनवरी 2024 को अपने रहते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नारपोली पुलिस ने इस मामले में मृतका के रिश्तेदारों से पूछताछ और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सुदर्शन व्यंकटेश मंडला की शिकायत पर मृतका के पति संतोष श्रीनिवास माचर्ला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे हैं।
रिपोर्टर