शांति समिति बैठक में बंद पड़ी नेशनल हाईवे स्ट्रीट लाइट चालू करवाने की फिर उठी मांग


तलेन ।। गुरुवार को थाना परिसर तलेन में आगामी त्यौहारों, होली रंगपंचमी को लेकर को  शांति समिति की बैठक का आयोजन नायब तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव , थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार की उपस्थिति में  किया गया था।    जिसमें नेशनल हाईवे स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चालू करने की शांति समिति सदस्यों द्वारा एक बार फिर मांग की गई है। आपको बता दें कि  विगत  3 वर्षों से शांति समिति की बैठक में  शांति समिति सदस्यों द्वारा नगर से निकले नेशनल हाईवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को  सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की जा रही है। लेकिन आज तक भी स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाई है।अब देखना होगा कि प्रशासनिक अधिकारी की इस विषय में क्या  कार्यवाही कर पाते हैं। वही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक में आगामी त्यौहारों को  मिलजुल कर, आपसी भाईचारा रखते हुए शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।इस मौके पर शांति समिति बैठक में हिंदु धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रर सिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, राधा रमन तिवारी ,पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, भारत सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी ,शिव प्रसाद शर्मा, रईस मेंव , सफीक पठान, राजेंद्र जोशी, कृष्ण पाल सिंह परमार ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, दिनेश शर्मा, गिरधारी लाल जाटव घनश्याम जाटव, राकेश यादव, कमल यादव,पार्षदगण पत्रकार सहित  कई वरिष्ठ जन मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट