प्रतिबंधित 51 लाख रूपये का पान मसाला व गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी के गोदाम परिसर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला का भंडारण किया जाता है। इन गोदामों से मुंबई सहित आसपास के अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेजा जाता है। ठाणे शहर के अपराध शाखा की हफ्ता विरोधी पथक पुलिस ने काल्हेर गांव स्थित राजलक्ष्मी कंपाउड के सार्वजनिक सड़क पर पार्क एक आयशर कंपनी के कंटेनर ट्रक के तलाशी के दरमियान प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला,सुपारी, सुगंधित तंबाकू के 600 पैकेट कुल 40 लाख 80 हजार रूपये का गुटखा जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 लाख रूपये की कीमत की कंटेनर को जब्त करते हुए कुल 55 लाख 90 हजार का मुद्देमाल जब्त किया है। नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार अरविन्द दादू शेजवल की शिकायत पर शरीफ साब अब्दुल गौस सावनूर (32) और इसाक अहमद अनवर साब निजामी (35) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक व्ही.एल.राठौड़ कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट