ट्रैवल एजेंसी ने 21 महिलाओं से की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी में गर्मी की छुट्टी पर टूर पर भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंसी द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। भिवंडी के काप आली परिसर की रहने वाली शिक्षिका सुवर्णा सुभाष दगडू ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ट्रैवल एजेंट महादेव पाटिल, सोनाली ने 21 महिलाओं को दक्षिण भारत के उटी, मैसूर, तिरुपति दर्शन के नाम का झांसा देकर 2 लाख 52 हजार रूपये की ठगी किया है।  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका सुवर्णा सुभाष दगडू ने अपनी बीस अन्य महिलाओं के साथ दक्षिण भारत के उटी, मैसूर, तिरुपति दर्शन के लिए आकर्षक जाहिरात देने वाले सोनाली हाॅलीडेज ट्रैवल एजेंसी के महादेव व सोनाली से संपर्क किया और एजेंट ने भिवंडी के 21 महिलाओं से मुलाकात प्रत्येक से 2 हजार रूपये नकद तथा 10 हजार आॅन लाइन कुल 2 लाख 52 हजार रूपये ले लिया लेकिन पैसे का भुगतान करने के बाद ट्रैवल एजेंसी ने महिलाओं को हवाई जहाज का टिकट और बालाजी दर्शन का टिकट नहीं दिया। महिलाओं ने ट्रैवल एजेंसी के महादेव व सोनाली से फोन द्वारा संपर्क किया किन्तु उन्हे कोई सही जवाब नहीं मिला। इस दरमियान ट्रैवल एजेंसी चला रहे दोनों ने अपना कार्यालय भी बंद कर दिया। ठगी जाने के एहसास होने पर सुवर्णा दगडू ने इसकी शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक झोले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट