ससुराल में झगड़ा छुड़ाने गए व्यक्ति से मारपीट

भिवंडी।। भिवंडी के आमपाडा परिसर स्थित ससुराल आऐ एक व्यक्ति के साथ इसी परिसर के रहने वाले तीन लोगों ने मिलकर गाली गलौज व लकड़ी के डंडे से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने महापोली के रहने वाले पेशे से ओला उबैर ड्राइवर मोहम्मद रेहान अरमान शेख की शिकायत पर आम पाडा,सुपार बेकरी के पास रहने वाले युसुफ व उनके दो साथियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद रेहान शेख अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने साले के घर आमपाडा आऐ हुए थे। असगर व अकबर और इसी मोहल्ले के रहने वालों के साथ झगड़ा चल रहा था। जिसको छुड़ाने के लिए रेहान गया हुआ था। जिससे नाराज़ होकर इसी मोहल्ले के रहने वाले युसुफ व उनके दो साथियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में युसुफ सहित उनके दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट