
24 लाख का एक्सपायरी माल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2024
- 464 views
भिवंडी।। शहर के स्लम क्षेत्रों में लाट के माल के नाम पर एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसके तहत ऐसे दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत शांतिनगर पुलिस ने न्हावीपाडा परिसर में एक ऐसे गोदाम में छापामार कर 24 लाख 15 हजार कीमत के मेयोनिजव टॅमोटो केचप का माल बरामद किया है जो एक्सपायर हो चुका था और लाट के माल के नाम पर बिक्री किये जाने के लिए रखा हुआ था। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने पुलिस हवलदार संजय सुभाष दलवी की शिकायत पर गणेश सोसाइटी के रहने वाले रफिक सिद्दीकी मेमन नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 273 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
शांतिनगर पुलिस सीमा क्षेत्र का अधिकांश भाग स्लम क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में लाट के माल के नाम पर कंपनियों के गोदामों से निकले एक्सपायरी माल की बिक्री की जाती है। शांतिनगर पुलिस ने रफीक मेमन के गोदाम में छापामार कर भारी मात्रा में मेयोनेज और टॅमोटों केचप का माल बरामद किया है। जिसकी बिक्री की तारीख एक्सपायर हो चुकी थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अरूण घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर