दो देशी बंदूक दो जिंदा कारतूस व मैगज़ीन के साथ एक गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस ने मानकोली उड़ान पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति से अंग तलाशी के दरमियान दो पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस व मैगज़ीन बरामद की है। यहा पिस्टल कहां ले जा रहा है पुलिस इसकी जांच कर रही है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार सुनिल दिलीप शिंदे की शिकायत पर उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहने वाले कमलेश फुलचंद्र गौतम के खिलाफ भारतीय हथियार कायदा कलम 3,25 सहित मुम्बई पुलिस कायदा कलम 37(1)(3)135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी कमलेश फुलचंद्र गौतम को संदिग्ध के तौर पर मानकोली नाका उड़ान पुल के पास से हिरासत में लिया है। इसकी अंग तलाशी के दरमियान 1,12,720 रूपये कीमत के दो सिल्वर कलर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस व मैगज़ीन बरामद हुई है आखिर इन हथियारों को वह कहां ले जा रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी गौतम में कोर्ट में हाजिर करने की प्रक्रिया शुरू की है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे हैं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट