
डकैती की योजना बना रहे तीन डकैत हथियारों के साथ गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2024
- 419 views
पुलिस आते देख दो जंगल में हुए फरार तलाश जारी
हथियार, देशी बंदूक, मिर्ची पाउडर, चाकू, रस्सी आदि साहित्य बरामद गिरफ्तार हुए तीनों डकैत खूंखार बदमाश
भिवंडी।। शहर में लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को देखते हुए भिवंडी पुलिस सतर्कता बरत रही है अपने मुखबिरों को सचेत कर आपराधिक किस्म को जहां शहर से हद्दपार किया जा रहा है वही पर नाकाबंदी लगाकर आने जाने वालों की गहन तलाशी व पूछताछ की जा रही है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी, सहायक पुलिस आयुक्त ( पश्चिम विभाग) दिलीप देशमुख ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कर्मियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत निज़ामपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड और गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक दीपक शेलार के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक जगदीश गिते व उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तलवली नाका, तालाब के पास डकैती की योजना बना रहे तीन डकैतों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल, एयर गन, मिर्ची पाउडर, चाकू,फायटर,रस्सी राॅड आदि साहित्य बरामद किये है लेकिन इस कार्रवाई के दरमियान अंधेरे का फायदा उठाकर दो डकैत जंगल में भाग निकले है। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निज़ामपुर पुलिस थाने में पुलिस उप निरीक्षक जगदीश जाधव,पुलिस नाईक सुशिल कुमार धोत्रे,निलकंठ खडके, पुलिस कांस्टेबल इब्राहिम शेख और सांबरे को एक मुखबिर के जरिये सूचना मिली की तलवली नाका, तालाब के पास एक ऑटो रिक्शा में पांच से छह लोग हथियारों के साथ बैठे हुए है और डकैती करने की योजना बना रहे है। पुलिस ने इस सूचना के तुरंत बाद लगभग चार बजे भोर में तालाब के पास पहुँचे। पुलिस को अपने आते देख डकैतों ने अपनी ऑटो रिक्शा लेकर जंगल की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर जाकर पुलिस ने रिक्शा को रूकवा लिया। इस दरमियान अंधेरे का फायदा उठाकर दो डकैत जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने रिक्शा में बैठे नांगाव निवासी नईम जमाल अहमद सय्यद (19), सुफियान भद्रेआलम अंसारी (19) और चव्हाण कॉलोनी निवासी सोहेल सनाउल्ला शेख (26) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल, एयरगन, मिर्ची पाउडर, फायटर, चाकू, रस्सी, लोहे की राॅड, एक ऑटो रिक्शा कुल 78,810 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध शाखा क्रमांक 462/2024 आईपीसी के कलम 399,402 सहित भारतीय हथियार कायदा 3,25 और महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
निज़ामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड ने बताया कि गिरफ्तार नईम जमाल अहमद सय्यद के खिलाफ इसके पूर्व शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दो और निज़ामपुर पुलिस स्टेशन में एक कुल तीन संगीन अपराध दर्ज है। इसी तरह सुफियान भद्रेआलम अंसारी के विरूद्ध भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में एक और शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दो कुल तीन मामले दर्ज है। भिवंडी पुलिस इसे दो वर्ष के लिए तड़ीपार भी किया था। तीसरे आरोपी सोहेल सनाउल्ला शेख के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी के दो मामले दर्ज है और फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और बहुत जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कहां पर डकैती करने की इनकी योजना थी इसका खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्टर