
कपिल पाटिल, सुरेश म्हात्रे व निलेश सांबरे के खिलाफ सोशल मीडिया के पत्रकारों ने खोला मोर्चा ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 13, 2024
- 1052 views
चंदा देकर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर मुटकिरी का किया सहयोग
भिवंडी।। भिवंडी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर मुटकिरी जहां लोगों से एक रूपये चंदा लेकर चुनावी रण में है। वही पर पद्मानगर के नीलकंठेश्वर मंदिर मे हुए पत्रकार परिषद में सोशल मीडिया के पत्रकारों ने भी चंदा देकर उनका हौसला अफ़ज़ाई की है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर मुटकिरी ने आज भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के मजदूरों की एक बैठक आयोजित कर भिवंडी असंगठित कामगार सामाजिक संगठना की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि इस बैनर के नीचे पॉवर लूम मजदूरों,नाका मजदूरों सहित गोदाम क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को न्याय दिलाने का कार्य किया जायेगा। बैठक के बाद पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मुटकिरी ने चुनावी रण में उतरने का कारण से पत्रकारों को अवगत कराया है। वही पर उन्होंने दावा किया है कि भिवंडी के तेलुगु समाज के आलावा सभी धमों व समाज के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और कम से कम एक लाख से अधिक वोटों से इस सीट पर उनकी विजय होगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि नागरिकों से एक रूपये चंदा मांगते हुए इस चुनावी रण के मैदान में आया हू। पिछले पांच दिनों में लगभग 22 हजार लोगों ने चंदा दिया है। इसके उन्होंने बकायदे स्कैनर वाला विजिटिंग कार्ड भी बनवाया है।भिवंडी शहर के कई सोशल मीडिया के पत्रकारों ने उन्हें चंदा देकर इस चुनावी रण में सहयोग किया है। जिसकी शहर में चर्चा व्याप्त है।
रिपोर्टर