एक रूपये चंदा लेकर लड़ रहा हूं चुनाव समाज के लोग करेंगे सहयोग

एक लाख से अधिक वोटों से होगी जीत

भिवंडी।। भिवंडी के पद्ममा नगर स्थित श्री नीलकंठेश्वर मंदिर के सभागृह में भिवंडी लोकसभा निर्वाचन से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर मुटकिरी ने मजदूरों के न्याय के लिए भिवंडी असंगठित कामगार संगठना की स्थापना की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें तेलुगु समाज सहित अन्य समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। एक लाख से अधिक वोटों से विजय मिलना तय है। संगठना के पदाधिकारी व सहयोगी इसके लिए भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा सीटों पर कार्य कर रहे है। टोरेंट पॉवर और नोट बंदी के कारण कपड़ा उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है। पॉवर लूम कारखाने बंद होने से मजदूरों को गोदामों में काम करना पड़ता है। जेल में बंद कैदियों को 400 से 500 रूपये तक मजदूरी मिलती है किन्तु गोदामों में उससे कम मंजूरी में काम करना पड़ रहा है। मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए असंगठित कामगार संगठना की स्थापना की गई है। स्थानीय मुद्दे लेकर चुनाव के मैदान में आया हूं। एक अर्थशास्त्री होने के नाते लोन कार्ड का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा हूं। जो सरकार के पास विचाराधीन है। सोशल नेटवर्किंग पर फर्जी तरीके से लोन एप्प चलाऐ जाते थें। जिसमें लोग ठगी के शिकार हो रहे थे। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखल करने बाद लगभग 600 अधिक ऐसे साइट को सरकार ने बंद करवा दिया है। मेरी लड़ाई किसी भी प्रत्याशी से नहीं है बल्कि विचारों की लड़ाई है। टोरेंट के बिजली दर अधिक है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों टोरेंट को चला रहे है। तेलुगु समाज के आलावा सभी समाज के 22 हजार लोगों ने अभी तक चंदा दिया है उनके चंदे से ही चुनाव लड़ रहा हूं। भिवंडी के मतदाता मेरे विचारों से सहमत है इसलिए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। इस चुनाव में कम से कम एक लाख से अधिक वोटों से जीत जरूर मिलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट