परस्पर मारपीट के बाद पुलिस ने 24 लोगों पर किया केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर के बाद अब कल्याण रोड़ के शास्त्रीनगर में दो गुटों में जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।शहर पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की परस्पर शिकायत लेकर कुल 24 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बतादें कि गत सप्ताह शांतिनगर के आज़ाद नगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में तलवार से एक दूसरे पर हमला करने की घटना घटित हुई थी। जिसमें दो लोगों की मृत्यु और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया था। इसी तरह शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान कल्याण रोड़ के शास्त्रीनगर में दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें एक दूसरे के ऊपर लकड़ी के डंडे, राड से जमकर प्रहार किये गये। इस झड़प में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। शास्त्रीनगर खुशबू अपार्टमेंट में रहने वाले हंजला जमशेद अहमद शेख ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि पांचू कंपाउड में दो पक्षों में झड़प हो रही थी।‌ जिसे वह छुड़ाने के लिए गया था। इस दरमियान साहिल जाटू, असरार निसार,रईस निसार, मुख्तार मालवान, अरमान अली, जाकीर अली, मोहम्मद अली, अफाक उर्फ फाक्कू, अहमद अली ने सुफियान शेठ के कार्यालय में घुसकर कर तोड़फोड़ की और कार्यालय में रखे 1,50,000 रूपये लूट लिया। यही नही उक्त लोगों ने कार्यालय के बाहर पार्क मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया है। मेरे व मेरे एक अन्य साथी पर लोहे के राड से हमला किया है। शिकायत के बाद शहर पुलिस ने आईपीसी की धारा 395,452,427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

इसी तरह दूसरे पक्ष के साहिल मोहम्मद आबीद जाटू ने शिकायत दर्ज कराया है कि आनंद होटल से वह अपने घर जा रहा था। इस दरमियान पांचु कंपाउड के पास परिचित सलमान शेख दो युवकों को दमदाटी दें रहा था। जिसका विरोध करने व बच्चों का पक्ष लेने पर हंजला जमशेद अंसारी, उमर अंसारी, अबुजर व जैद, हारून खान, उस्मान, याया, साबीर भंगारवाला, जमशेद अंसारी, सोहेल, अनस अंसारी, जावेद अंसारी ग़यासुद्दीन सुफियान, अबू सुफियान,सोहम अंसारी ने लकड़ी के स्टंप, हाथ व पैर से हमला किया। इस हमले में शामिल हारून खान ने फायटर पंच से मोहम्मद अली मालवान के ऊपर हमला किया था। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हमलावरों ने घड़ी, सोने की चैन और उसके जेब से 1,90,000 रूपये भी छीन लिया है। पुलिस ने शिकायत के आईपीसी की धारा 395,379 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट