पूर्व नगरसेवक ने मानसून के पहले चलाया सफाई अभियान

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के स्लम क्षेत्रों में नालियों की सफाई ना होने से रहिवासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। इन्हीं नालियों के कारण रहिवासियों के स्वास्थ्य का खतरा बना रहा है। मच्छरों की पैदावार बढ़ाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। प्रभाग समिति क्रमांक चार के समरू बाग, आजमी नगर स्लम बस्ती है। इस स्लम बस्ती के पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी आज पालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ निजी मजदूरों को लगाकर छोटी व बड़ी नालियों में जमा कचरा की सफाई करवाई है। वहीं पर नालियों के आसपास कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव किया है। बतादें की मानसून का बहुत जल्द आगमन होने वाला है। समरू बाग व आजमी नगर का स्लम बस्ती नाले के किनारे बसा हुआ है। जिसके कारण प्रत्येक वर्ष यह परिसर पानी में डूब जाता है। स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी बरसात के पूर्व इस स्लम बस्ती के नालियों को निजी मजदूरों को‌ लगाकर सफाई करवाते रहे है। इस अभियान में प्रभाग समिति क्रमांक के स्वच्छता विभाग की टीम के आलावा निजी मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए पूरे परिसर के नालियों को साफ किया गया है। जिसको लेकर नागरिकों ने स्थानीय नगरसेवक अंसारी की प्रशंसा की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट