
तड़ीपार गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 24, 2024
- 171 views
भिवंडी।। शहर के विभिन्न आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार धोबी तालाब चुन्नी वाली चाल के पास रहने वाले मोहम्मद हानिफ उर्फ जुगनू शौकत अली अंसारी को भोईरवाडा पुलिस ने एक वर्ष के लिए ठाणे, पालघर, रायगढ़,मुंबई व मुंबई उप शहर से 11 मार्च 2023 से जिला बदर करते हुए तड़ीपार कर दिया था। किन्तु आरोपी मोहम्मद हानिफ उर्फ जुगनू शौकत अली अंसारी कल पुलिस प्रशासन के किसी अधिकारी के इजाज़त बिना ही अपने घर पर आया था। जिसकी जानकारी मिलने पर उसे भोईरवाडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वही पर भोईरवाडा पुलिस ने पुलिस सिपाही नितीन भाऊ साहेब घुगे की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद हानिफ उर्फ जुगनू शौकत अली अंसारी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के कलम 142 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर