जमीन बिक्री लेनदेन में 42 लाख की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका में जमीन का भाव आसमान पर है। जिसकी खरीद बिक्री के मामलों में धोखाधड़ी के मामले बढ़े है। ऐसे ही एक अपराध में जमीन मालिक ने खरीददार से‌‌ 42 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में व्यकंटेश नारायण कुलकर्णी के खिलाफ ठगी सहित विश्वासघात करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक पडघा के नजदीक भोकरी, राहुर, कुंभारशिव, वडवली और और खानीवली गांव में चर्चगेट मुंबई के रहने वाले वेंकटेश नारायण कुलकर्णी, पत्नी लता, बेटे कुणाल के पास मानस ग्रामीण विकास संस्थान संगठन के नाम पर 15 एकड़ और 9 गुंठा जमीन है और उक्त जमीन को भिवंडी के सुनील हरिश्चंद्र घायाल को बेचने का सौदा किया। इसके लिए सुनील घायाल ने कुलकर्णी परिवार को 42 लाख का भुगतान कर जमीन का साठेकरार भी कराया था। किन्तु उसी जमीन को कुलकर्णी परिवार ने दूसरे को बेंच दी है। और घायाल को 42 लाख रूपये वापस नहीं लौटाया। जब सुनील घायाल कुलकर्णी परिवार के पास पैसे वापस मांगने गए तो उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। सुनील घायाल की शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने  तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट