
हंडी कंपाउंड के गुरू प्लांबर पर पानी चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 04, 2024
- 334 views
भिवंडी। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत पालिका के स्वामित्व वाले जलवाहिनी की मुख्य लाइनों में अवैध रूप से कनेक्शन कर पानी चोरी करने, नागरिक बस्तियों में कम दाब व कम मात्रा में पानी आने की कई शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैद्य को प्राप्त हुई थी। पानी चोरों पर लगाम लगाने के लिए पालिका आयुक्त वैद्य ने पानी पुरवठा विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर को कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। कनिष्ठ अभियंता सरफराज अंसारी के नेतृत्व में सात सदस्यों वाली टीम का गठन कर पथक प्रमुख के रूप में क्लर्क विराज भोईर को जिम्मेदारी सौंपी है। पथक प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के सदस्य नफीस मोमीन, अरफात खान,शादाब बिंचू,संतोष भोईर, रत्नदीप भालेराव तथा लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ पालिका की जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थानों में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है। इसी क्रम में नारपोली गांव के फातिमा होटल, हंडी कंपाउंड में निरीक्षण के दरम्यान पाया की इस परिसर में सड़कों की अवैध तरीके से खुदाई कर प्लांबर अली अहमद अंसारी उर्फ गुरू ने
पालिका के मुख्य जलवाहिनी में छेदकर आधे इंच के ब्यास वाले 12 नल कनेक्शन जोड़ कर पानी चोरी कर रहा था जिसके कारण पालिका प्रशासन को 35,130 रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसकी शिकायत विराज भोईर ने भोईरवाड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्लांबर अली अहमद अंसारी उर्फ गुरू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,427,430,के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक नरेंद्र सोनवणे कर रहे है।
रिपोर्टर