भिवंडी लोकसभा सीट पर 41 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

26 निर्दलीय प्रत्याशियों का समावेश

भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा सीट पर पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार तक 41 प्रत्याशियों ने कुल 43 पर्चा दाखिल किया है। जिसमें से चुनाव निर्णय अधिकारी ने पांच लोगों का पर्चा अवैध घोषित कर दिया है। शेष 36 प्रत्याशियों के 43 नामांकन पत्र वैध पाये गये है। वैध पाये जाने नामांकन पत्रों में कुल 10 प्रत्याशी विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार है वही पर 26 लोगों ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। इस बार इस सीट पर पूर्व कालों के अपेक्षा सबसे अधिक प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल व संगठना के प्रत्याशी कपिल पाटिल - भाजपा महायुति,सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे - राकांपा शरदचंद्र पवार गट,मुमताज अब्दुल सत्तार अंसारी - बसपा, अशोक भीखू बहादुरे - संयुक्त भारत पक्ष,कंचन विनायक वखारे - न्यू राष्ट्रीय समाज पार्टी,दानिश एज़ाज़ आह. शेख - बहुजन महा पार्टी,पंडागले सुरेश राम - अपनी प्रजाहित पार्टी,मो.अकरम अब्दुल हनान खान --आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन,मो.कलीम अंसारी -पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),

सैफन चंद पठान -भारतीय मानवता पार्टी कुल दस लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। 

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रो.अमीरुल हसन सैय्यद,आकाश दिलीप शर्मा, उमेश जयवंत चौधरी,कपिल जयहिंद पाटिल,चंद्रकांत रंभाजी मोटे,जाहिद मुरबतर अंसारी,तारा पिंट्या वाघे,नरेंद्र कान्हू सेपले,नारायण प्रताप वांगा,निलेश भगवान सांभरे,डॉ.नूरुद्दीन निज़ाम अंसारी,पंढरीनाथ ज्ञानेश्वर जाधो,मनीषा संतोष गोंधले,मनोज गोवर तुरे, मिलिंद काशीनाथ कांबले,मोनिका मोहन पनवे,वसीम तुफैल सिद्दीकी, विशाल विजय मोरे, राहुल अशोक कठोले, रंजना रवि त्रिभुवन,शंकर नागेश मुटकरी, सुमित सुरेश म्हात्रे, सुरेश कालूराम जाधव, सुरेश सीताराम म्हात्रे, सोनाली आशोक गंगावणे और हर्षद रमेश म्हात्रे ने पर्चा दाखिल किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट