23 भिवंडी लोकसभा सीट पर 36 प्रत्याशियों का 43 पर्चा वैध

5 प्रत्याशियों का आवेदन अवैध

भिवंडी।  23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन सीट के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की गई। इस जांच प्रक्रिया में 5 आवेदन को चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने अमान्य कर दिया है। वही पर 36 उम्मीदवारों के 43 नामांकन पत्र मान्य किया है। इस प्रकार की जानकारी 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने दी है।

गौरतलब हो कि 23 भिवंडी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक भिवंडी लोकसभा सीट पर कुल 41 उम्मीदवारों ने 48 आवेदन दाखिल किये थे। सभी नामांकन आवेदन शनिवार 04 मई को छननी की गई। इस अवसर पर चुनाव आयोग 23 भिवंडी लोकसभा के सर्वसामान्य निरीक्षक राजनवीर सिंह कपूर (आईएएस) उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी संजय जाधव ने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के समक्ष सभी आवेदनों की जांच की।जिसमें से 36 उम्मीदवारों के 43 आवेदन वैध और 05 उम्मीदवारों के आवेदन अवैध घोषित किये गये है। संजय जाधव ने बताया कि 6 मई 2024 दोपहर 3 बजे तक वैध उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते है। 


23 ---भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अवैध उम्मीदवार :::::::::::

 1) शमशुद्दीन शेख - बलिराजा पार्टी

 2) देवेश पाटिल - निर्दलीय

 3) विट्ठल कांबले - निर्दलीय

 4) वारस्मिया दादूमिया शेख- पीस पार्टी

 5) मोहम्मद खान अकरम - निर्दलीय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट