
बाजार गई महिला के पर्स को ब्लेड से काटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 15, 2024
- 246 views
भिवंडी। शहर के तीन बत्ती बाजार गई महिला के पर्स को ब्लेड से काटकर सोने के आभूषण व नकदी चोरी करने की घटना घटित हुई है। इस मामले में महिला ने अपने एक परिचित महिला सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने टेमघर की रहने वाली वंदना राजू झाकणे नामक एक महिला व उसके एक साथीदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार समद नगर की रहने वाली तबसुम बजहुल कमर खान ने शिकायत दर्ज कराया है कि वह अपनी काकी हमीदा के साथ बाबा मार्केट, मंगल बाजार गई हुई थी। इस दरम्यान उसके पर्स को वंदना राजू झाकणे व अन्य व्यक्ति ने ब्लेड से काटकर छोटा पर्स चोरी कर लिया। इस छोटे पर्स में 18,500 रूपये कीमत के आभूषण व नकदी रखी थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर