
शादी में मंडप लगाने वाले कर्मी पर साथी कर्मी ने किया जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 21, 2024
- 459 views
खाना खाने के लिए हुआ था विवाद
भिवंडी। शादी में मंडप लगाने वाले दो कर्मियों में खाना खाते समय हुए विवाद में कुल्हाड़ी से हमलाकर जख्मी करने की घटना कोनगांव में घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में शिकायत लेकर सलीम अनवर खान के खिलाफ हत्या करने का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिकायत कर्ता गोविन्द कुमार मुन्नी वर्मा, जख्मी भरत शामबाबू राजलोहार और आरोपी सलीम अनवर खान ने कोनगांव बकरा मंडी में शादी के लिए मंडप डेकोरेशन करने के लिए गये हुए थे। जहां पर खाने को लेकर सलीम खान और भरत के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के कारण सलीम भरत से नाराज चल रहा था। कल सुबह 8 बजे के दरम्यान म्हात्रे गांव मैदान,कोनगांव में सलीम ने भरत के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके साथ उसने धमकी देते हुए कहा कि "मुझे कल गाली दिया था आज मै तुझे जिंदा नही छोडूंगा।" कोनगांव पुलिस ने गोविन्द कुमार मुन्ना वर्मा की शिकायत पर सलीम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 307,504,506(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक गायकवाड़ कर रहे है।
रिपोर्टर