कॉलेज के बगल चल रहे जुआ अड्डे पर क्राइम ब्रांच पुलिस का छापा

भिवंडी। भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस मे भिवंडी आरपीआई शहर अध्यक्ष के कार्यालय के ऊपर चल रहे लाॅटरी जुआर अड्डे पर कार्रवाई कर तीन लोगों को जुआ खिलाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 22,950 रूपये नकद बरामद करने में सफलत प्राप्त की है। अपराध शाखा के पुलिस हवलदार सचिन तात्याबा जाधव की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने राजेश सतीश बुंबेरा, श्रीनिवास अशोक कोन्कट और सैफ जमील अहमद अंसारी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कायदा 1887 के कलम 4,5 सहित लॉटरी नियमन कायदा 1998 के कलम 7(3) 9(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरपीआई के शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़ के कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर महाराष्ट्र लॉटरी आयुक्त की अनुमति ना लेते हुए बिना लाइसेंस के ही और लॉटरी के सर्व नियम का उल्लंघन कर अपने आर्थिक फायदे के लिए लाॅटरी जुआर का अवैध धंधा चल रहा था। जिसकी जानकारी पर भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस ने कल दोपहर तीन बजे के दरमियान छापामार कार्रवाई की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट