होटल मालिक सहित अन्य चार वेटरों के विरूद्ध केस दर्ज तीन जख्मी

भिवंडी। शहर के गायत्रीनगर स्थित वेलकम होटल में एक नाबालिग लड़की से होटल मालिक द्वारा उसे पापा बुलाने के दबाव बनाने पर परिजनों ने जब इसके बारे में पूछने गये। जिससे नाराज होकर होटल मालिक व उसके वेटर मिलकर नाबालिग लड़की के माॅ तथा अन्य दो लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने की घटना को अंजाम दिया है। शांतिनगर पुलिस ने महिला रेणुका ज्ञानेश्वर माने की शिकायत पर होटल मालिक राउफ शेख सहित उसके चार वेटरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक गायत्रीनगर वेलकम होटल के सामने रहने वाली रेणुका ज्ञानेश्वर माने की नाबालिग लड़की वेलकम होटल में राईस लेने लिए गई थी। इस दरमियान होटल मालिक राऊफ शेख ने नाबालिग लड़की से कहा की "तुम मुझे पापा बोलती जाओं"। लड़की ने घर जाकर होटल मालिक के करतूत अपनी माॅ रेणुका माने को बताया‌। लड़की की माॅ ने उसी समय होटल मालिक से इस बारे में पूछने गई तो उसने अभद्र भाषा में महिला को गाली देते हुए उसे पीटने लगा।महिला के पहचान वाले विकाश शिव शंकर यादव ने इसका बीच बचाव किया तो होटल मालिक राउफ व काम करने वाले वेटर मिलकर उसके पेट में स्कू ड्राइवर घुसा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वही  वेटर आलम ने चाकू जैसे तेज धार हथियार से उसके ऊपर वार किया‌। विकास यादव को छुडाने गये उसके मित्र उमेश पाटिल को वेटर विशाल,रियाज ने होटल में रखे झरने से मार कर जख्मी कर दिया है। पुलिस ने होटल मालिक राउफ शेख, वेटर आलम,विशाल, रियाज व अन्य दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के कलम 74,109,189(4),198(8),198(9),190,351(2),352 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट