पूजापाठ के नाम पर 70 हजार की ठगी

भिवंडी।  भिवंडी के कल्याण रोड़ टेमघर में स्थित सांई बाबा मंदिर के बाहर पांच लोगों ने मिलकर पूजा पाठ करने के बहाना कर एक व्यक्ति से 70 हजार रूपये व मुद्देमाल की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। राजनोली गांव निवासी अभिषेक श्रीअध्या पांडे की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने प्रवीण कुमार धारनाथ मदारीनाथ व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सचिन ठाकरे की बिल्डिंग राजनोली गांव में रहने वाले अभिषेक पांडे टेमघर स्थित साई बाबा मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आऐ थे। इस दरमियान जब पूजा शुरू थी, तो तीन लोग साधु का भेष धारण कर सही तरीके से पूजापाठ करने के लिए सलाह दी तथा पांडे को जाल में फंसा कर साधुओं ने 50 हजार रूपये कीमत के सोने की अंगूठी व पूजा सामग्री के लिए 20 हजार नकद कुल 70 हजार रूपये के मुद्देमाल ले लिया। हालांकि यह घटना 2 अगस्त को घटित हुई थी। कल पुनः उक्त साधुओं ने धूप पूजा करने के लिए 75 हजार रूपये की मांग की और यह रकम कल्याण  दुर्गाडी किले के पास खड़े दो साधुओं तक पहुंचाने के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता कलम 319(2),318(4),3(5) के तहत केस दर्ज कर कल्याण स्थित बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में वर्ग कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट