
सर्विस सेंटर के मालिक पर पानी चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 08, 2024
- 487 views
पालिका के जलापूर्ति विभाग की कार्रवाई
भिवंडी। शहर के डाइंग व साइजिग कंपनी,सर्विस सेंटर, सोसाइटी मालिकों द्वारा बड़े पैमाने पर पालिका के मुख्य जलवाहिनी में अवैध नल कनेक्शन कर पानी चोरी की जाती रही है। जिसके कारण कई इलाकों में पानी की समस्या पैदा होती है। नागरिकों ने कम दाब व कम मात्रा में पानी की सप्लाई होने की शिकायतें पालिका आयुक्त कार्यालय सहित जलापूर्ति विभाग में दर्ज कराया है। तदुपरांत आयुक्त अजय वैद्य ने अवैध नल कनेक्शन खंडित करने व पानी चोरी कर रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आदेश दिये है। इसी क्रम में नागांव अवचित पाडा परिसर स्थित एक सर्विस सेंटर के मालिक द्वारा पानी चोरी करने के जानकारी पालिका के जलापूर्ति विभाग को प्राप्त हुई थी।तदुपरांत जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनवार, उप अभियंता सरफराज अंसारी, नियंत्रण अधिकारी सायरा अंसारी के मार्गदर्शन में भरारी टीम प्रमुख विराज भोईर व उनके टीम ने उक्त सर्विस सेटर पर कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई खंडित कर दी और शांतिनगर पुलिस स्टेशन में सर्विस सेंटर के मालिक अकरम मोहम्मद मोबीन अंसारी के खिलाफ पानी चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार सर्विस सेंटर के मालिक अंसारी ने सड़क खोदकर व पानी चोरी कर लगभग 35 हजार रूपये का नुकसान पहुंचाया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में सर्विस सेंटर के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 324(4),326(ब), 303(2) के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर