कार शोरूम के सहकर्मी ने ग्राहक को गोली मारने की दी धमकी

भिवंडी । कल्याण भिवंडी रोड़ पर कोनगांव स्थित आहेर मारूती सुजुकी नेक्सा शोरूम में गाड़ी खरीदने आऐ ग्राहक को शोरूम के सहकर्मी ने गोली मारने की धमकी देने की घटना प्रकाश में आया है। कल्याण पश्चिम के रहने वाले ग्राहक साहिल अब्दुल रज्जाक खान ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। पुलिस ने डोबिवली के रहने वाले कल्पेश रमेश संन्ते नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 451(3) सहित शस्त्र अधिनियम कलम 3,25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक समद मंजिल कल्याण पश्चिम के रहने वाले साहिल अब्दुल रज्जाक खान कोनगांव स्थित आहेर मारूती सुजुकी नेक्सा शोरूम में अपनी माँ के नाम पर कार बुक कराया था। अगस्त 26 शाम पौने 6 बजे गाड़ी लेने के लिए वें शोरूम में गये हुए थे। इस दरमियान उन्हें कार साफ नहीं दिखी उन्होंने शोरूम में काम करने वाले व्यक्ति से गाड़ी साफ करने के लिए कहा‌। इस दरमियान शोरूम के सहकर्मी ने उन्हें अभद्र भाषा में गाली गलौज करने लगा और कमर से पिस्टल निकाल कर इसी जगह पर जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच मपुउपनि अश्लेषा घाटगे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट