9 वर्षीय बालक लापता

भिवंडी । भिवंडी के राजनोली गांव के चाली में रहने वाला 9 वर्षीय प्रेम शिवनाथ गिरी पिछले दो दिनों से लापता है। कोनगांव पुलिस ने शिवनाथ झिंगा गिरी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी शिवनाथ गिरी राजनोली गांव स्थित शिव मंदिर के पास एक चाली में सपरिवार रहते हुए दिहाड़ी मजदूरी करते है। पिछले दो दिन पहले लड़का प्रेम शिवनाथ गिरी घर के बाहर गया था किन्तु देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद उन्होंने कोनगांव पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच मपुउनि घाटगे कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट