गणेशोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन

197 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

भिवंडी। गणेशोत्सव के दौरान अनेक सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर सामाजिक चेतना कायम करने वाली संस्था धामणकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था के संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक संजय केलकर के शुभ हाथों से किया गया। विधायक संजय केलकर ने इस बात पर संतोष जताया कि धामणकर नाका मित्र मंडल ने गणेशोत्सव के दौरान रक्तदान जैसा महादान कार्यक्रम आयोजित कर एक अच्छा कदम आगे बढ़ाया है। 

 वामनराव ओक ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में शाम 5 बजे तक कुल 197 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मंडल के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रक्तदान समिति के प्रमुख राकेश पटवारी के नेतृत्व में चंद्रकांत हेगड़े,एडवोकेट नंदन गुप्ता, महिदीप चौहान, संजय नाईक,महेश मिश्रा ने कड़ी मेहनत की। इस अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, ठाणे परिवहन समिति के सदस्य विकास पाटिल, संस्थान के अध्यक्ष संतोष शेट्टी, संस्थान के पदाधिकारी हसमुख पटेल, राजेश शेट्टी, संजय शाह, मोहन बल्लेवार,तारू जाधव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट