
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौंत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 19, 2024
- 350 views
भिवंडी । शहर के दो अलग अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत नासिक मुंबई हाइवे के ओवली फाटा रोड़ पार कर रहे अमजद अली कय्युम अंसारी (43) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अंसारी की घटना स्थल पर मौंत हो गई है। मृतक के भाई मोहम्मद अन्वर उर्फ गुडडू अब्दुल कय्युम अंसारी ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। दूसरी घटना में महेन्द्र सिंग खिची चविंदा रोड़ से वंजारपट्टी नाका की तरफ कल दोपहर 2 बजे के दौरान मोटरसाइकिल से जा रहे थे। मिल्लत नगर के पास आयशर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के कार उनके सिर में गंभीर चोट लगी स्थानीय निवासियों ने उपचार हेतु उप जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया है। मृतक के भाई जालमसिंह प्रेमसिंग खिची ने आयशर ट्रक ड्राइवर जाहिद अली अब्दुल कादीर के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।
रिपोर्टर