कार से आया खाकी वर्दी वाले ने खरीदा चादर फेरीवाले को नहीं दिया पैसा

भिवंडी। हाइवे के किनारे फुटपाथ पर कपड़ा,जूते, चश्मा बिक्री कर अनेक लोगों ने अपना और अपने परिवार की जीविका चला रहे है। एक ऐसे ही मामले में फुटपाथ पर चादर बिक्री कर सुनिल कुमार ठाकुरदिन गौतम को एक खाकी वाले ने अपनी खाकी वर्दी का धाक जमाते हुए पहले तीन चादर खरीदा और बाद में फेरी वाले को चादर का पैसा ना देते हुए इंटिका कार से निकल गया। गौतम फेरी वाले ने इसकी शिकायत कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक राजनोली गांव के रहने वाले सुनिल कुमार गौतम सड़क के किनारे चादर बिक्री का व्यवसाय करता हैं। कल शाम भिवंडी कल्याण रोड़ पर स्थित टाटा आमंत्रा बिल्डिंग, गेट नंबर 2 के फुटपाथ पर चादर बिक्री करने के दौरान मारूती इंटीगा कार नंबर एम एच 04 के एल 0810 से खाकी वर्दी पहन कर एक व्यक्ति आया और 1050 रूपये की तीन चादरें खरीदा किन्तु चादर की कीमत ना देते हुए कार से निकल गया।कोनगांव पुलिस ने कार में बैठे पुलिस कर्मी के खिलाफ बी.एन.एस.कलम 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच म.पुलिस उपनिरीक्षक प्रियांका चौघुले कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट