
युटुबर व फर्जी पत्रकारों के लाईव विडियो से ग्रामीणों में दहशत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2024
- 462 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका पर गणेश विसर्जन यात्रा के दरमियान पथराव होने से कुछ देर के लिए शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।किन्तु कर्तव्य पर हाजिर पुलिस कर्मियों की सतर्कता व थोड़ा बल प्रयोग कर स्थिति संभाल ली थी। जिसके कारण शहर में अप्रिय घटना होने से बचा लिया गया।शहर में कानून व्यवस्था कायम करने और शहर में शांति स्थापित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने देर रात तक चलने वाले कुकुरमुत्तों की तरह फैले तमाम चाय की दुकाने,होटल व ढाबों पर समय पर बंद करने व देर रात खुलने पर नियंत्रण लगा दिया है। गल्ली नुक्कड़ की चाय टपरी से अब होटल भी समय पर बंद होना शुरू हो गया है।लेकिन इन चाय की दुकानों पर मोफत चाय अथवा सिगरेट की कस लेने वाले यूट्यूबर व स्वयं घोषित पत्रकारों ने बंद होटलों का लाईव विडियो बनाकर सीधे वाट्शाप ग्रुपों व सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया है और नागरिकों को दिखाने की कोशिश कर रहे है कि मुस्लिम क्षेत्रों में दहशत निर्माण होने से अपनी अपनी दुकानें बंदकर लोग अपने अपने घरों में है। जिसके कारण ग्रामीण इलाके के लोग दिन में भी शहर में आने से कतरा रहे है और उनमें दहशत बना हुआ है।
गौरतलब हो कि पुलिस की कार्रवाई ना होने से शहर में लगभग तीन दर्जन से अधिक संख्या में गैर कानूनी रूप से यूट्यूब पर फर्जी न्यूज़ चैनल चलाया जाता है। ऐसे लोग अपने दर्शक व व्यू बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की हद्दे पार करते है। इनसे वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है और विडियो की किसी प्रकार की प्रमाणिकता की जरूरत होती है।पांच मिनट में शूट कर मोबाइल एप्प के माध्यम न्युज जैसा शाॅट विडियो बनाकर वायरल कर दिया जाता है। विडियो ऐसा प्रतीत होता है कि किसी प्रतिष्ठित व भारत सरकार से मान्यता प्राप्त न्युज चैनल का शार्ट विडियो है। हालांकि शासन ने ऐसे लोगों को किसी प्रकार की सुविधा प्रदान ना करने के लिए अध्यादेश जारी किया है। इसके बावजूद शासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन पर कार्रवाई करने के बजाय इनका ही आवभगत किया जाता है। जिसके कारण शासन व प्रशासन के पत्रकार परिषदों से प्रतिष्ठित पिंट मिडिया के पत्रकारों ने अपनी दूरिया बना ली है। भिवंडी शहर के नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त डाॅ.मोहन दहिकर ने शहर की स्थिति पर गंभीरता से विचार करते हुए जिस तरह कानून व्यवस्था शहर में लागू किया है। इसकी दोनों समुदाय के लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
रिपोर्टर