कोयता लेकर दुकानदार पर हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

भिवंडी। कामतघर आर्शीवाद नगर में सोमवार शाम एक पुराने विवाद के चलते कुछ हमलावरों ने दुकानदार निलेश भगवान पाटिल पर कोयता लेकर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस हिंसक घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक देशमुख, माॅडेल, सुम्मा और अन्य सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले 29 तारीख को पीस पार्क के पास एक झगड़ा हुआ था जिसे निलेश ने अनदेखा कर दिया था। इसी बात को लेकर अभिषेक और उसके साथियों ने दुश्मनी पाल ली थी।सोमवार की शाम करीब 7 बजे, अभिषेक देशमुख,माॅडेल, सुम्मा और उनके 8-9 साथियों ने निलेश पर कोयता लेकर हमला किया। न केवल उन्होंने निलेश की दुकान से 8,630 रुपये लूट लिए, बल्कि आसपास खड़ी मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 310(2), 324(5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 के तहत केस दर्ज किया है। इसके साथ ही, फौजदारी कायदा (सुधारणा) अधिनियम 2013 की धारा 7 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, और वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट