मकान मिस्त्री पर जानलेवा हमला

दो सगे भाईयों के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी। कोनगांव इलाके में एक मकान मिस्त्री पर जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाई अमित और आशिष कराले के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना 5 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे मोतीराम अपार्टमेंट, धर्मा निवास कोनगांव में घटित हुई थी। 

पुलिस से मिली जानकारी का अनुसार मोईन अब्दुल शाह जो पेशे से मिस्त्री का काम करता है वह धर्म निवास में लादी बैठा रहा था। इसी दौरान आरोपी अमित कराले और आशिष कराले ने पहले मिस्त्री के साथ गाली गलौज की। फिर अमित कराले से हाथ के चाटा से मारा। इसके बाद मिस्त्री के पैर पर लादी बैठाने में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी के डंडे से हमला किया।5

घायल मिस्त्री ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने अमित और आशिष कराले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 118(1) के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक राजेश डोंगरे द्वारा की जा रही है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संंभव है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट