भाजपा नगरसेवकों ने 'कोयता गैंग' के खिलाफ मकोका लगाने की मांग की

भिवंडी। भिवंडी शहर के कामतघर ताडाली श्मशानभूमि परिसर में हाल ही में घटित अपराध के बाद भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी और हनुमान चौधरी ने स्थानीय पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगरसेवकों ने भिवंडी के पुलिस उपायुक्त मोहन दहिकर से मुलाकात कर 'कोयता गैंग' के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) के तहत कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा।

30 सितंबर को कामतघर इलाके में दो व्यक्तियों पर हमले और उनसे पैसे मांगने की घटना के बाद इस गैंग की गतिविधियों से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ज्ञापन में अभिषेक संभाजी देशमुख का नाम प्रमुख रूप से लिया गया है, जिस पर हत्या और लूट जैसे कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। नगरसेवकों ने बताया कि इस गिरोह की वजह से इलाके में असुरक्षा और भय का माहौल बन गया है। नगरसेवक निलेश चौधरी ने बताया कि अभिषेक देशमुख पूर्व में इंदौर का कुख्यात अपराधी रह चुका है और अब भिवंडी के कामतघर क्षेत्र में अशांति फैला रहा है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इस बदमाश और उसके गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और स्थानीय लोगों को राहत मिले।पुलिस उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट