
भिवंडी के 50 से अधिक ढाबों पर छापेमारी, 12 ढाबे बंद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 08, 2024
- 698 views
मुंबई-नासिक हाइवे पर चल रहा प्रशासन का कड़ा अभियान
भिवंडी। भिवंडी के पास मुंबई-नासिक हाइवे पर प्रशासन ने हाल ही में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की, जिसमें 50 से अधिक ढाबों की जांच की गई और 12 ढाबों को बंद कर दिया गया। यह छापेमारी मुख्य रूप से अनियमितताओं, सफाई की कमी और बिना लाइसेंस के संचालित ढाबों के खिलाफ की गई थी।
खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने यह कार्रवाई महीने भर तक चली एक बड़ी मुहिम के तहत की। इस दौरान ढाबों में खराब सफाई, अव्यवस्थित भोजन सामग्री, और कई जगहों पर लाइसेंस के बिना ढाबे चलने जैसी गंभीर खामियां पाई गईं।अधिकारीयों ने बताया कि यह कदम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
इन ढाबों के चलते हाइवे पर लगने वाली भीड़ और यातायात जाम भी एक बड़ी समस्या बन गई थी। इस वजह से भी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कई ढाबों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान यहीं खत्म नहीं होगा। आने वाले समय में अन्य ढाबों की भी नियमित जांच की जाएगी,और यदि किसी ढाबे में अनियमितताएं पाई गईं तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे न केवल सड़क पर सफाई और व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि ढाबों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी बेहतर होगी, जिससे लोगों की सेहत को भी फायदा होगा।
प्रशासन का यह कदम एक कड़ा संदेश देता है कि नियमों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ढाबा मालिकों को हिदायत दी गई है कि वे लाइसेंस और साफ-सफाई के नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भिवंडी में प्रशासन की यह मुहिम न केवल हाइवे पर व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि ढाबों की गुणवत्ता और स्वच्छता को भी सुनिश्चित करने का प्रयास है।
रिपोर्टर