जिलाधिकारी ने भिवंडी (पश्चिम) में चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

भिवंडी। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर ठाणे के पुलिस आयुक्त अशुतोष डुंबरे, निर्वाचन अधिकारी उदय किसवे, सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिजीत खोले,बालाराम जाधव और सुदाम इंगले भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त ने निर्वाचन कार्यों के सुचारु संचालन के लिए चुनावी मध्यवर्ती कार्यालय का दौरा किया और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों की नियुक्ति, मतदान के बाद सामग्री के संग्रहण और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान, चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारियों पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट