मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भव्य प्रचार सभा में उमड़ा जन सैलाब

मोबाइल टॉर्च जलाकर किया स्वागत


भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी पूर्व, भिवंडी पश्चिम और भिवंडी ग्रामीण विधानसभा सीटों पर सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कामतघर स्थित मनोज काटेकर ग्राउंड से भव्य प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। विशाल जनसभा में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया,जिससे पूरा मैदान जगमगा उठा।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैदान में उमड़ी भीड़ महासागर जैसी प्रतीत हो रही है। उन्होंने जनता से वादा किया कि यदि उन्हें और समर्थन मिलता है, तो 23 तारीख को विकास के "बम फूटेंगे"। उन्होंने अपनी 'लाडली बहना योजना' का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना सभी जाति-समुदाय के लोगों के लिए उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई है। शिंदे ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी योजना को बंद कराने के लिए अदालत तक मामला ले जाया गया था।लेकिन अदालत ने विपक्ष को करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ने उनकी योजनाओं की जांच कर उन्हें जेल भेजने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता सच को समझे। शिंदे ने अपने शासनकाल में की गई पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना' शुरू की, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। इसके साथ ही तीर्थ दर्शन योजना का भी शुभारंभ किया गया है। उन्होंने किसानों के बिजली बिल माफ करने के प्रयास का भी आश्वासन दिया।

भिवंडी शहर की समस्याओं पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की खराब सड़कों और जर्जर इमारतों को सुधारने के लिए उनकी सरकार काम करेगी। उन्होंने भिवंडी को ठाणे जैसा विकसित शहर बनाने का सपना जनता के सामने रखा और कहा कि इसके लिए भिवंडी पूर्व के उम्मीदवार संतोष शेट्टी, भिवंडी पश्चिम के महेश चौघुले, और भिवंडी ग्रामीण के शांताराम मोरे को जिताना होगा। शिंदे ने जोर देकर कहा कि ये तीनों उम्मीदवार जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और भिवंडी को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएंगे। सभा में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपनी उत्साहपूर्ण उपस्थिति से यह जाहिर कर दिया कि वे मुख्यमंत्री के वादों और योजनाओं का समर्थन करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट