यादव समाज भिवंडी द्वारा भव्य गोवर्धन पूजा का आयोजन

भिवंडी। भिवंडी के कामतघर अंजूरफाटा रोड पर स्थित शिवराम नगर में यादव समाज भिवंडी द्वारा संचालित राधा कृष्णा विद्यालय प्रांगण में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। पहली बार यादव समाज भिवंडी ने इतने बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य डॉ. अच्छेलाल यादव ने भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन की पूजा, आरती, और गौमाता की पूजा से किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त (कस्टम), कवि और साहित्यकार लालबहादुर यादव (कमल), समाजसेवक राजाराम यादव (विद्यार्थी), और डॉ. एम. एल. यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय सीताराम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा कि यादव समाज के सभी सदस्यों ने एक-एक रुपया जोड़कर समाज के लिए जमीन खरीदी है। आज उसी जमीन पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जो सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. यादव, सचिव आर. एल. यादव, कोषाध्यक्ष विजयबहादुर यादव, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. प्रेमचंद यादव, चंद्रभान यादव, मनोज यादव, और उनकी पूरी टीम की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान डॉ ओमप्रकाश यादव, डॉ. श्याम यादव, रामसिंह यादव, वृद्धिनारायण यादव, राममूरत यादव, हीरालाल यादव, राधेश्याम यादव, ओंकार यादव, और जसवंत यादव समेत कई सम्मानित अतिथियों को शाल, भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर, और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। आदिदेव इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर कृष्णा हलवाई के नेतृत्व में भजन गायकों और गायिकाओं ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह से सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर सैकड़ों महिला और पुरुष अतिथियों ने प्रीतिभोज का आनंद लिया। आयोजन को व्यवस्थित और सफल बनाने में मंगेश यादव (कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष) और विशेष सहयोगी पी. डी. यादव, हीरालाल यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, लल्लन यादव, मनोज यादव, मनीष यादव, पवन यादव, विजय यादव, अवधनारायण यादव, सुभाष यादव, संतलाल यादव सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम ने यादव समाज भिवंडी की एकता और उत्साह को शानदार रूप से प्रदर्शित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट