
चार चोरी की घटनाओं से शहर में दशहत का माहौल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 06, 2024
- 174 views
भिवंडी। भिवंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। शहर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे है क्योंकि अज्ञात चोरों ने घर, गोदाम और बाजार जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों को निशाना बनाकर आसानी से वारदात को अंजाम दिया है।
पहली घटना में जैतून पुरा, वाजा मोहल्ला निवासी और नगर पालिका की सफाई कर्मी पुष्पा कपिल दाठीया के घर सेंधमारी हुई। पुष्पा ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर की आलमारी में रखा 13 ग्राम सोने का लक्ष्मी हार, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये है, अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुष्पा को संदेह है कि यह चोरी उसके दामाद, रोहित सुखदेव घरनिया ने की हो सकती है। पुलिस ने मामले में रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना काल्हेर के बांगरनगर स्थित प्लाॅटिनम हार्डवेयर की गोदाम में हुई। अज्ञात चोरों ने रात के समय गोदाम का शटर तोड़कर 3,70,312 रुपये मूल्य का माल, जिसमें मॅगनम कंपनी का माल, इनाॅक्स कंपनी की मशीन, लाॅक, मिनी फिक्स और अन्य सामान शामिल है, चोरी कर लिया। गोदाम मालिक रौनक नेमी चंद डागलिया ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
तीसरी वारदात पिंपलास स्थित भूमि वर्ल्ड के गोदाम में हुई, जहां चोरों ने छत का सीमेंट पतरा और पीओपी तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया। वहां से चोरों ने 4 मोबाइल, 2 लैपटॉप और आलमारी में रखे तीस हजार रुपये नकद समेत कुल 99 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। गोदाम मालिक शालीन दीपक देसाई की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आखिरी घटना तीन बत्ती साई बाबा मार्केट की है, जहां घाटकोपर निवासी शैला राजेश बगाडे अपने बच्चों के लिए मोजे खरीद रही थीं। इसी दौरान किसी ने उनके बैग से तीन तोले का हार और 1300 रुपये नकद चोरी कर लिया। शैला ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर पुलिस कब तक इन चोरियों को रोकने में असमर्थ रहेगी और सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताएं कब दूर होंगी।
रिपोर्टर