ठेकेदार पर जानलेवा हमला, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी शहर में एक ठेकेदार पर जानलेवा हमला होने से सनसनी फैल गई है। घटना भोईवाडा पुलिस चौकी के नजदीक की है, जहां तीन लोगों ने मिलकर ठेकेदार को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, असरार होटल, दर्गा रोड के पास रहने वाले अनिस शमशाद सिद्दीकी पेशे से ठेकेदार हैं। बीती रात करीब 2 बजे अनिस अपनी मोटरसाइकिल से भोईवाडा पुलिस स्टेशन के पीछे वाले रास्ते से गुजर रहे थे। जब आदिल, दानिश खान तेली (बिल्डर) और एक व्यक्ति, जिसे "रेशमा का आदमी" कहा जा रहा है, ने उन्हें बीच सड़क पर रोक लिया।

आदिल ने लोहे के औजार से अनिस पर हमला कर दिया जबकि दानिश और रेशमा के आदमी ने उन्हें मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने न सिर्फ पिटाई की, बल्कि भद्दी गालियां देते हुए अनिस को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित अनिस ने बताया कि यह हमला पुराने विवाद और पैसों को लेकर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों से उनकी जान को आगे भी खतरा है। भोईवाडा पुलिस ने मामले में आदिल, दानिश खान और रेशमा के आदमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1), 115(2),352 और 4(5l के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस घटना की पुलिस ने विस्तृत जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट