
भिवंडी के गैरेज में सेंधमारी, 3 लाख रुपये का सामान चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 07, 2024
- 196 views
भिवंडी। भिवंडी के राहनाल गांव स्थित मढवी कंपाउंड में होली मेरी स्कूल के सामने "दाढ़ी मिस्त्री" के नाम से मशहूर गैरेज में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 3 लाख 5 हजार रुपये का कीमती सामान उड़ा लिया। चोरों ने गैरेज के पीछे का शेड तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें गैरेज में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण और साहित्य शामिल हैं। इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। गैरेज के मालिक हरजीत रामनाथ पटेल ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भा.न्या. सं. की धारा 331(3), 331(4) और 305(अ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सेंधमारी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। क्या पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब होगी, या भिवंडी के लोगों को इसी तरह डर के माहौल में जीना पड़ेगा ?
रिपोर्टर