
भिवंडी में प्लायवुड शोरूम से 7.68 लाख की पीतल चोरी, शातिर चोर फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 09, 2024
- 221 views
भिवंडी। भिवंडी के देवजीनगर क्षेत्र में एक प्लायवुड शोरूम से लाखों रुपये के पीतल के सामान की चोरी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। 38 वर्षीय शोरूम मालिक आशिष चिरंजीलालजी अग्रवाल ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके शोरूम से हिंग्स, चैनल्स, स्टील स्क्रू, गैस पंप और हैंडल्स सहित 7,68,487 रुपये का महंगा पीतल का माल चोरी हो गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 2 नवंबर की शाम से 3 नवंबर की सुबह के बीच की है। आशिष चिरंजीलालजी ने अपने शोरूम को शाम 6:30 बजे बंद किया था। अगले दिन सुबह जब उन्होंने शोरूम का शटर उठाया, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए - शोरूम के सीमेंट पतरे तोड़कर अज्ञात चोर ने सारा कीमती सामान उड़ा लिया था।चोरी हुए सामान में हिंग्स, चैनल्स, स्टील स्क्रू, गैस पंप और हैंडल्स शामिल है जिनकी कीमत 7,68,487 रुपये बताई जा रही है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उप निरीक्षक डी.डी.पाटिल के नेतृत्व में एक टीम को इस मामले की जांच के लिए लगाया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस शातिर चोर को पकड़ लिया जाएगा और चोरी का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्टर