भिवंडी में बड़ी साजिश का पर्दाफाश

"बाबा चड्डी'' फिर अपराध की योजना में धराया

धामणकर नाका से हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस ने चुनावी माहौल में 5 देशी कट्टा, कारतूस और मैगजीन के साथ तीन खतरनाक बदमाशों को दबोचा


भिवंडी। चुनावी सरगर्मी के बीच भिवंडी में पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे खतरनाक बदमाशों की साजिश नाकाम कर दी है। हाल ही में हुई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से 5 देशी कट्टा, मैगजीन और कई कारतूस के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये बदमाश शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उन्हें समय रहते पकड़ लिया।

पहली गिरफ्तारी: धामणकर नाका से हथियारों का जखीरा बरामद :::::

नारपोली पुलिस ने धामणकर नाका मेट्रो स्टेशन के पास 22 वर्षीय सहवाग घनश्याम चतरावत को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान चतरावत के पास से तीन देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो खाली और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, ये हथियार कुल 1.73 लाख रुपए के हैं। उसकी गिरफ्तारी ने एक बड़ी साजिश का संकेत दिया जो चुनावी माहौल में शहर की शांति को भंग कर सकता था।

दूसरी गिरफ्तारी:  ठाणे से निष्कासित बदमाश फिर भिवंडी में गिरफ्तार ::::

इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच ने गायत्रीनगर, रामनगर पानी की टंकी के पास से 21 वर्षीय नूर मोहम्मद हनीफ अंसारी को पकड़ा, जिसके पास से स्टील बॉडी का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने बताया कि अंसारी पर पहले ही दो साल के लिए ठाणे जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध था, फिर भी वह गुपचुप तरीके से शहर में घुसा और किसी अपराध की तैयारी कर रहा था।

तीसरी गिरफ्तारी: 'बाबा चड्डी' फिर अपराध की योजना में धराया ::::::

तीसरी गिरफ्तारी में पुलिस ने गायत्रीनगर में अल्ला मस्जिद के पास रमजान मुनीर शेख उर्फ बाबा चड्डी को एक देशी कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा। पुलिस के अनुसार, बाबा चड्डी पर पहले से ही ठाणे, मुंबई, पालघर और रायगढ़ में प्रवेश पर दो साल के लिए प्रतिबंध था। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच कर साजिश को बेनकाब कर दिया।

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की सतर्कता से भिवंडी में बड़ी घटना टल गई, जिससे शहर में सुरक्षा के प्रति पुलिस की मुस्तैदी स्पष्ट हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट