
भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मतदान पर्ची वितरण शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 09, 2024
- 285 views
पर्ची न मिलने पर बीएलओ से संपर्क करें - निर्वाचन अधिकारी अमित सानप
भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिवंडी शहर में मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण का कार्य शुरू हो गया है। निर्वाचन अधिकारी अमित सानप के निर्देश पर मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 37 क्षेत्रों में कुल 335 मतदान केंद्र हैं, जिन पर 328 बीएलओ नियुक्त किए गए है। इन बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरित करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाताओं तक पर्ची पहुंच जाए। अब तक इस काम का 15% पूरा हो चुका है और इसे 15 तारीख तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्वाचन अधिकारी अमित सानप ने कहा है कि जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिल पाई है, वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें और अपनी मतदान पर्ची प्राप्त करें। इसके अलावा, सभी क्षेत्रीय अधिकारी इस कार्य की निगरानी करेंगे और प्रभाग अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं तक पर्ची समय पर पहुंच जाए।मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अमित सानप ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदान के अधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
रिपोर्टर