नोटबंदी ने भिवंडी के कपड़ा उद्योग की हत्या की... पवन खेडा

भिवंडी। 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने आधी रात को नोटबंदी की घोषणा की थी। इस घटना को आज आठ साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा ने आरोप लगाया कि इस नोटबंदी ने भिवंडी शहर के रोजगार देने वाले कपड़ा उद्योग की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि अब इस अन्याय का जवाब देने का समय आ गया है। पवन खेडा भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद चोरघे के प्रचार के दौरान आयोजित सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव नदीम जावेद, पूर्व सांसद सुरेश टावरे और कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

पवन खेडा ने कहा कि नोटबंदी के कारण कई लोगों के उद्योग-धंधे बंद हो गए, कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा, "भिवंडी का कपड़ा उद्योग नोटबंदी के बाद लगभग खत्म हो गया और शहर की आत्मा जैसे रो रही थी। अब इस अन्याय का बदला लेने का वक्त आ गया है। मैं यहां आपसे यह पूछने आया हूं कि आप इन्हें किस तरह की सजा देना चाहते हैं।" खेडा ने आगे कहा कि इस शहर के कपड़ा उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलना चाहिए, लेकिन मोदी-शाह की सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे दो लोग पूरे देश को लूट रहे हैं। कांग्रेस युवाओं, महिलाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है, ऐसा आश्वासन पवन खेडा ने दिया। इस दौरान महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद चोरघे ने भिवंडी के विकास के लिए वचनबद्धता जताई और कहा कि यदि 24 महीनों में मैं भिवंडी शहर में उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं कर पाया, तो 25वें महीने में मैं स्वयं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट