"उत्तर भारतीय वोटों का बाजार: नेता बने सौदागर, समाज बना 'मोहरा'" !

उत्तर भारतीय समाज का हो रहा सौदा, हर खेमे में घूम रहे है सौदागर‌

भिवंडी। भिवंडी की चुनावी हवा ने इस बार एक अलग ही मंजर पेश कर दिया है। उत्तर भारतीय समाज, जो भिवंडी पूर्व और पश्चिम विधानसभा में निर्णायक भूमिका निभाता है। उसके वोट अब कुछ 'चतुर' नेताओं और स्वयंभू संगठनों के लिए 'सौदा' बन चुके है। हर चुनावी सीजन में वही चेहरे, वही बातें और वही दावे, बस नाम बदलता है - कभी समाजसेवा, कभी संगठन और कभी धर्म का नाम लेकर इस समाज की नुमाइंदगी करने वाले ये नेता असल में वोटों का बाजार सजाए बैठे है।

हर बार चुनाव में ये खुद को समाज का "रक्षक" बताते है। लेकिन असलियत में ये उत्तर भारतीय समाज के वोटों की नीलामी के सौदागर बन गए है। कुछ संगठनों का दावा है कि वे समाज की आवाज़ है, लेकिन उनके कारनामों में समाज की भलाई से ज्यादा, अपने फायदे और उम्मीदवारों से 'डीलिंग' दिखती है। हकीकत में ये लोग केवल राजनीतिक दलों के हाथों की कठपुतली बनकर समाज का नाम बेचते फिरते है। 

चुनाव आते ही इन तथाकथित नेताओं की सक्रियता देखते ही बनती है। हर उम्मीदवार के खेमे में घूम-घूम कर अपने समाज के वोटों का 'दाम' लगाते है। बड़े गर्व से ये लोग कहते है, "हम समाज के सच्चे हितैषी हैं"। लेकिन उनकी गतिविधियाँ बताती हैं कि ये समाज के नहीं बल्कि अपने "स्वार्थ" के हितैषी हैं। कई बार तो इनमें से कुछ "दगे कारतूस" भी शामिल हो जाते हैं, जो पहले से ही समाज में बदनाम है लेकिन फिर भी राजनीति के इस खेल में अपनी बिसात बिछाते रहते है।

इन सौदागरों का अंदाज़ देखिए ! समाज के नाम पर ये लोगों से फंड और दान मांगते है, और उसी पैसे से अपने लिए नए सूट, गाड़ी और आलीशान घर बनाते है। मजदूरों का शोषण करने वाले ये नेता, बड़े-बड़े वादे और दावे तो करते है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही समाज का दर्द उनके एजेंडे से गायब हो जाता है।

उत्तर भारतीय समाज के भोले-भाले लोगों को ये नेताओं की 'चालाकी' को समझने की ज़रूरत है। जो लोग हर चुनाव में अलग-अलग रंग बदलते है, उनसे उम्मीद रखना केवल अपना समय बर्बाद करना है। समाज को इन कथित समाजसेवकों की असलियत पहचाननी होगी और इनसे दूरी बनानी होगी।तो, इस बार चुनावी मैदान में उतरने से पहले सोचें, क्या आप अपने वोट को ऐसे "बाजार के सौदागरों" को बेचना चाहेंगे ? यह ऐसे उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य वोट दें जो आपका हितैषी हो।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट