
भिवंडी पूर्व विधानसभा में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप अभियान के तहत विशेष पहल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 10, 2024
- 471 views
भिवंडी। 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। विधानसभा निर्वाचन अधिकारी अमित सानप के निर्देशानुसार, भिवंडी बस डिपो, विभिन्न कंपनियों और सार्वजनिक स्थलों पर मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे है। भिवंडी बस डिपो पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई, जहां यात्रियों को पर्चे बांटकर मतदान का महत्व समझाया गया। इसी क्रम में जे जे इंटरनेशनल कंपनी और एमटेक कंपनी, पोगाव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां कामगारों को मतदान की जानकारी दी गई और सभी से मतदान करने की अपील की गई। ताडली कामतघर क्षेत्र में भी स्वीप टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें असंगठित कामगारों और स्थानीय निवासियों को मतदान की जानकारी दी गई। वहीं, भिवंडी मनपा शाला क्रमांक 6 में रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इन सभी अभियानों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और सभी से मतदान के अधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया जा रहा है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पूर्व विधानसभा के प्रसार माध्यम विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर