भिवंडी पश्चिम विधानसभा: मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू

भिवंडी । 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिवंडी शहर में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य के तहत मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बी.एल.ओ) मतदाताओं को उनकी पर्ची बांटने का काम कर रहे है। भिवंडी पश्चिम में कुल 303 मतदान केंद्र है जहां 301 बी.एल.ओ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं तक पर्ची पहुँचाने का कार्य करेंगे। यह कार्य 13 नवंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश निर्वाचन अधिकारी  उदय किसबे द्वारा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिलेगी, वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी से संपर्क कर पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्रीय अधिकारी इस कार्य की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पर्चियां समय पर मतदाताओं के घरों तक पहुँचें। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियानों का आयोजन भी किया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारी उदय किसबे ने सभी नागरिकों से अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पश्चिम विधानसभा के प्रसार माध्यम कक्ष प्रमुख श्रीकांत परदेशी  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट