भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन सीलिंग का कार्य शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2024
- 199 views
भिवंडी। भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आज, ११ नवंबर २०२४, से मतदान यंत्रों (ईवीएम मशीन) की सीलिंग प्रक्रिया का कार्य शुरू हुआ। इस प्रक्रिया की शुरुआत चुनाव अधिकारी उदय किसवे के पर्यवेक्षण में की गई। भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में कुल ३०३ मतदान केंद्र हैं, जिसके अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक मशीन और २०% अतिरिक्त मशीनें निर्धारित की गई हैं। इस प्रकार, कुल ३६३ बैलेट यूनिट, ३६३ कंट्रोल यूनिट, और ३९३ वीवीपैट मशीनों की सीलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ है। सीलिंग कार्य के लिए ४५ टेबल लगाए गए हैं और इसमें १३५ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, मॉक पोल के लिए कुल मतदान यंत्रों का ५%, यानी १८ मशीनें, निर्धारित की गई हैं। इन १८ मॉक पोल मशीनों का चयन चुनाव अधिकारी उदय किसवे द्वारा चिट्टी प्रणाली के माध्यम से किया गया, जिसमें उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों ने चिट्टियां उठाकर चयन किया। सीलिंग और मॉक पोल के बाद ये सभी मशीनें भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी। यह पूरी प्रक्रिया उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जा रही है, जिसमें पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी अभिजीत खोले, विशाल इंदुलकर, और निवासी नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर