
भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों का दूसरा बुनियादी प्रशिक्षण व ईवीएम हैंडलिंग प्रशिक्षण संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2024
- 194 views
भिवंडी। भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के १३७ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दूसरा बुनियादी प्रशिक्षण और ईवीएम मशीन का संचालन प्रशिक्षण ११ नवंबर २०२४ को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जिला अधिकारी ठाणे और जिला चुनाव अधिकारी अशोक शिनगारे के मार्गदर्शन में तथा १३७ भिवंडी (पूर्व) विधानसभा चुनाव अधिकारी अमित सानप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में २० नवंबर २०२४ को होने वाले मतदान के लिए केंद्र पर नियुक्त मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान अधिकारी और कर्मचारी के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान अधिकारी और अन्य कर्मचारी जो मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे, उन्हें चुनाव आयोग के निर्देशों और चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान १३७ भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी अमित सानप ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करना है। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी अजय घोलवे, नायब तहसीलदार चंद्रकांत रजपूत, मंडल अधिकारी योगेश भोजने और सहायक आयुक्त (सामान्य प्रशासन) अजित महाडीक भी मौजूद थे। प्रशिक्षण सत्र के लिए विशेष रूप से तैयार ईवीएम मशीन का उपयोग करके मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के सभी पहलुओं का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
रिपोर्टर