चुनाव की हलचल में चोरों की ‘रात की दस्तक'
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2024
- 112 views
भिवंडी के तीन घरों से लाखों नकदी व आभूषण की चोरी
भिवंडी। विधानसभा चुनाव की सुरक्षा में व्यस्त पुलिस व्यवस्था का फायदा उठाते हुए चोरों ने भिवंडी के तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चुनावी सरगर्मी में पुलिस की तैनाती जहां मुख्य चौराहों और सभास्थलों पर हो रही है। वहीं चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देकर नागरिकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पहली वारदात साठे नगर, रोहीदास नगर में हुई, जहां 7 नवंबर की रात चोरों ने पूजा अशोक बडमारे के घर में सेंधमारी की। लोहे का पतरा तोड़कर घर में घुसे चोरों ने 1,89,875 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नकदी उड़ा ली। दूसरी घटना में कशेली गांव के मैत्रीक पार्क स्थित श्री गणेश रेसीडेन्सी में रहने वाली पल्लवी रामचंद्र तवडे के घर पर धावा बोला गया। चोरों ने टेबल पर रखी 25 हजार रुपये की सोने की चेन चुरा ली.तीसरी घटना भोईवाडा क्षेत्र के रोशन बाग, नारपोली गांव में घटी, जहाँ आसिफ इकबाल सय्यद के मकान की दीवार और खिड़की तोड़कर चोर घर में घुस गए। यहाँ से मोबाइल फोन और नकदी मिलाकर कुल 86 हजार रुपये का सामान चोरी किया गया। पुलिस ने तीनों घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर